पुश्पहार और षॉल पहनाकर तथा प्रतीक चिन्हं भेंटकर सम्मानित किया


सासनी । कोतवाली चौराहा इगलास रोड स्थित भाजपा देहात मडलाध्यक्ष आदेष पाठक के प्रतिश्ठान पर नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख मती राजवाला ठेनुआं के पति हेमसिंह ठेनुआं का लोगों ने जोषीला स्वागत किया। जिसमें उन्हें पुश्पहार और षॉल पहनाकर तथा प्रतीक चिन्हं भेंटकर सम्मानित किया गया। स्वागत समारोह के दौरान हेमसिंह ठेनुआं ने कहा कि यह जनता का प्यार है जो उनकी पत्नी को मिला है, उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उनके दरवाजे सदैव खुले है। अधूरे विकास कार्यों को वह षीघ्र ही पूर्ण कराने का प्रयास करेंगे। इसक अलावा सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ भी लाभार्थी तक सीधे तौर पर पहुंचाने की कोषिष की जाएगी। इस दौरान लोगों ने उन्हें पुश्पहारों से लाद दिया। षॉल पहनाए तथा प्रतीक चिन्हं भेंटकर सम्मानित किया कार्रक्रम में मुख्य रूप से बौबी पाठक प्रधान, रमेश ठेनुआ, प्रेमसिंह कुशवाह, सतेन्द्र सिंह,अविनाश तिवारी, मदन फौजी, ब्रजेश सेंगर, शंकर लाल भारद्वाज, राधेश्याम बाबा, सुशील प्रभाकर, आकाश वार्ष्णेय, शशिपालचौधरी, रामप्रकाश शर्मा, मोनू रावत आदि का विषेश सहयोग रहा।